मनुष्य को अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा दान गौसेवा में करना चाहिए- साध्वी कपिला दीदी जी

Share us on

बडोडा गांव में स्थित करणी माता गौशाला में सूबेदार जसवंत सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया |  कार्यक्रम में उपस्थित साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी द्वारा स्वर्गीय जसवंत सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई| इस अवसर पर भामाशाह बलवीर सिंह द्वारा निर्मित सभा भवन का लोकार्पण साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी द्वारा किया गया| साध्वी दीदी ने बड़ौदा गांव में स्थित गौशाला की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि कम समय में गौशाला को सुचारू रूप से शुरू करना गांव के लोगों की धार्मिक प्रवृत्ति को दर्शाता है| उन्होंने अपने प्रवचन में गायों के महत्व को बताया तथा गौ सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया, उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी कमाई में से कुछ दान गौ सेवा में देना चाहिए| कार्यक्रम में भामाशाहों द्वारा एक लाख से अधिक की राशि भेंट की गई| गौशाला में दान देने वाले भामाशाह को साध्वी कपिला गोपाल दीदी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| इस दौरान गोशाला समिति के कोषाध्यक्ष आशु सिंह द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया| कार्यक्रम के अंत में गौशाला समिति के सचिव सवाई सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया| इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, पूर्व सरपंच भैरव सिंह, जीएसएस अध्यक्ष बुलसिंह, भाजपा नेता देरावर सिंह, उदय सिंह, करणी माता गौशाला के अध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष कंवराज सिंह व सदस्य आत्माराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *